छपरा : बैंक ऑफ़ इंडिया के रसूलपुर शाखा में चली गोली, रूपये निकालने आई महिला के दो बच्चों को लगी गोली

धर्मेन्द्र रस्तोगी
छपरा के रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब अचानक से बैंक में गोली चलने की आवाज आई. वहीं गोली लगने से बैंक में खड़े भाई-बहन जख्मी हो गयें. जिन्हें आनन फानन में एकमा पीएचसी में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार को सभी कर्मचारी जहाँ अपने अपने कार्य में व्यस्त थे वहीं रोजाना की तरह ग्राहक भी बैंक में आये हुए थे. इसी बीच बैंक के सुरक्षा गार्ड के बंदूक का फीता टूट गया. फीता टूटने के बाद गार्ड के कंधे पर टंगा बंदूक नीचे गीर गया.
वहीं बंदूक के नीचे गिरते ही वह फायर हो गया. जिससे निकली गोली एक महिला ग्राहक के साथ आये उसके दो बच्चों को जा लगी. जिससे दोनों घायल हो गये. बच्चों में महिला की एक बेटी और दूसरा छोटा बेटा. वहीं बैंक में गोली की चलने की आवाज के बाद अफरा तफरी मच गयी. बैंक के कर्मचारी से लेकर ग्राहक सभी इधर उधर भागने लगे.
हालाकि कुछ ही देर बाद जब वास्तु स्थिति स्पष्ट हो गयी तब आनन फानन में घायल दोनों बच्चो को नजदीक के एकमा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों को गोली के छर्रे की छिट लगी थी, जिससे मामूली रूप से जख्म हुए थे.
Comments are closed.