Abhi Bharat

दुमका : युवा कांग्रेस ने पकौड़े बेच केंद्र व राज्य सरकार के प्रति जताया विरोध

 

झारखण्ड के दुमका में शुक्रवार को झारखण्ड युवा कांग्रेस द्वारा पकौड़ा बेचकर केंद्र व राज्य सरकार की नीति पर विरोध जताया. इसको लेकर शहर के दुधानी चौक पर बजाप्ते ठेला लगाकर कांग्रेसी युवाओं ने पकौड़े बेंचे.

देश भर में ‘पकौड़े’ को लेकर चल रही सियासत थम नहीं रही है. पकौड़े को लेकर चल रही सियासत की धमक अब संथाल परगना तक भी पहुँच चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा ‘पकौड़े’ बेचने पर दिए गए हालिया बयान की तीखी आलोचना करते हुए झारखण्ड युवा कांग्रेस ने दुमका में पकौड़े बेचकर विरोध जताया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने दुमका के दुधानी चौक पर एक ठेले में युवा शिक्षित बेरोजगार पकौड़ा स्टॉल लगाकर पकौड़ा बेचा और केंद्र एवं राज्य की बीजेपी सरकार के प्रति अपना विरोध जताया.

मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुमार गौरव ने कहा कि देश के शिक्षित युवा बेरोजगारों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार उदासीन रवैया अपनाये हुए है. युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय सरकार ऐसे बयान देकर बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस शिक्षित युवा बेरोजगारों के प्रति ऐसी बीजेपी सरकार की निम्न विचारों को जन जन तक पहुचायेगी जिसकी शुरुआत संथाल परगना की धरती दुमका से कर दी गयी है और अब यह धीरे धीरे संताल परगना की पूरे युवाओ तक सन्देश पहुंचाने का काम किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.