सीवान के मैरवा की दो बेटियां 63 वीं नेशनल स्कूल गेम्स हेतु बिहार स्कूली हैंडबॉल टीम में शामिल
अभिषेक श्रीवास्तव
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 63 वीं नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित बिहार राज्य अंडर 17 स्कूली हैंडबॉल के 12 सदस्यीय टीम में सीवान के मैरवा की दो बेटियों को शामिल किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में गायत्री कुमारी जहाँ राजेंद्र सेवा कुष्ठ आश्रम बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में वर्ग नौवीं की छात्रा है वहीं रागिनी कुमारी जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयपुर में वर्ग 10 वीं की छात्रा है.
सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि इन दोनों का चयन पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जनवरी 2018 से 6 फरवरी 2018 तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. चयनित दोनों खिलाड़ी बिहार टीम के साथ तेलंगाना के लिए रवाना हो गई. यह प्रतियोगिता 10 फरवरी से 15 फरवरी 2018 तक आयोजित है.
इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर प्राचार्य मुनिंद्र पांडेय, शिक्षक उमेश चंद्र पांडेय, अकोल्ही पंचायत के पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह, समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह काशीनाथ मिश्रा, मुनिब अंसारी, सुनील कुमार दुबे, फुलेना यादव, अमीतेश कुमार सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं और बधाईयाँ दी है.
Comments are closed.