Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई के विद्यालयों में बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट 2017-18 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई में सोमवार को प्रखंड के संजलपुर संकुल सहित बलईपुर, विष्णुपुरा, सिंगही व हंसुआ के सभी मध्य विद्यालयों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में विद्यालय स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट 2017-18 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया.

वहीं प्रखंड के मध्य विद्यालय बलईपुर के प्रांगण में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार की देखरेख में संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय बलईपुर, मवि भरौली, मवि भैंसाखाल, उमवि बढ़ेयां और उमवि नंदपाली के कक्षा छ:, सात व आठ के छात्र- छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता करायी गई. विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व बच्चें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. प्रखंड के विभिन्न संकुलों में तरंग कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपना हूनर दिखाया. संजलपुर के संकुल समन्वयक प्रेम किशोर पाण्डेय ने बताया कि खेल से सिर्फ शारीरिक व मानसिक विकास ही नहीं होता बल्कि चरित्र, समाज व राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका अहम है.

निर्णायक मंडली में राधा मोहन तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, विश्वजीत कुमार, राजेश सिंह, दिलीप कुमार राम, मोहम्मद सलाम आदि सम्मिलित रहें. उल्लेखनीय है कि बीईओ शमसी अहमद खां के द्वारा प्रखंड स्तर पर बारह फरवरी को प्रतियोगिता कराने का निर्देश प्राप्त है.

You might also like

Comments are closed.