Abhi Bharat

सीवान : एक सप्ताह से लापता युवक का पोखरे से मिला शव, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम-आगजनी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गाँव में सोमवार को उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब लोगों ने गाँव के उत्तरी चवंर के पोखरे में तैरती हुयी एक लाश देखी. घटना की सुचना के बाद पोखरा के पास लोगों की भारी भीड़ उमड़ गयी. वहीं मृतक की पहचान गाँव के ही शलाउद्दीन खान के 21 वर्षीय पुत्र सैफ अली खान के रूप में हुयी, जो पिछले एक सप्ताह से अपने घर से लापता था.

बता दे कि मृतक सात भाई और चार बहनो में सबसे छोटे भाई से बड़ा था. वह पिछले एक सप्ताह से अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था. वहीं परिजनों का कहना था कि वे जब सैफ अली खान के लापता होने के बारे में बदहरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गये तो उसके भाई शाहरुख खान को बड़हरिया थानाध्यक्ष ने प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए थाने से भगा दिया था.

वहीं शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और वे सड़क पर एकत्रित होकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी करते हुए बड़हरिया थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. बाद में एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर मौके पर गये मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिजित कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर उनका प्रदर्शन और सड़क से हंगामे को खत्म कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. गौरतलब है कि बड़हरिया में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के बाद शव मिलने की यह तीसरी घटना है.

You might also like

Comments are closed.