रामगढ़ : रैयत विस्थापित मोर्चा का पूर्व निर्धारित चक्का जाम व नाकेबंदी कार्यक्रम स्थगित
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में रविवार को रैयत विस्थापित मोर्चा का सोमवार को होने वाले पूर्व निर्धारित औद्योगिक परियोजना, चक्का जाम एवं अनिश्चितकालीन नाकेबंदी कोल इंडिया के सीसीएल के साथ वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक 2017 के विरूद्ध एवं विस्थापितों के अधिकार को लेकर 05 फरवरी 2018 को सभी औधोगिक परियोजना चक्का जाम एवं 06 फरवरी 2018 से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी कोल इंडिया के अनुषंगी कम्पनी सीसीएल प्रबंधन के साथ दिनांक 05 जनवरी एवं 03 फरवरी 2018 और टिस्को प्रबंधन के साथ 02 फरवरी 2018 को सकारात्मक वार्ता के बाद मोर्चा ने आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. आगामी दिनांक 05 फरवरी 2018 को कोल इंडिया प्रबंधन के साथ वार्ता होना है. यह जानकारी रैविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया.
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से योगेश्वर सिंह भोगता, उमेश सिंह भोगता, रियाज शायरी, रामचंद्र वर्मा, बोधन मांझी, बसंत महतो, अलख कुमार मांझी, हरिलाल बेदिया, मोहन सोरेन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.
Comments are closed.