सीवान : जीरादेई में चोरों का आतंक बढ़ा, रेलवे स्टेशन से सरेशाम बाइक की चोरी
संदीप यति
सीवान के जीरादेई में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. तजा मामला जीरादेई स्टेशन से जुदा है. जहाँ से एक मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की घटना सामने आयी है. घटना शुक्रवार की संध्या सात बजकर 25 मिनट के करीब घटी.
बताया जाता है कि जीरादेई स्टेशन पर से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. जिसका नम्बर BR 29 T 3587 व लाल रंग की डिस्कवर बाइक थी. जो सुरवल निवासी दीपक प्रसाद की थी. शुक्रवार की शाम दीपक प्रसाद किसी कार्यवश जीरादेई रेलवे स्टेशन आये थे जहाँ उन्होंने अपनी बाइक कड़ी कर उसे लॉक किया था और स्टेशन के अंदर गये. थोड़ी देर बाद जब वे वापस आयें तो बाइक अपनी जगह से गायब थी. पीड़ित बाइक मालिक दीपक प्रसाद ने बताया कि अपने रिश्तेदार को जीरादेई स्टेशन पर छपरा से भटनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को पकड़ाने आये थे और अपना मोटरसाइकिल स्टेशन के पीछे लगाकर स्टेशन पर ट्रेन आने का प्रतीक्षा कर रहे थे. जब ट्रेन आ गयी तो अपने रिश्तेदार को ट्रेन पकड़ाकर कर स्टेशन से बाहर आये तो देखे की मेरा मोटरसाइकिल नही था. इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक प्रदीप प्रसाद को दिए. यही नही स्टेशन पर रखे गए जीआरपी को इस घटना का कुछ पता तक नही चल पाया.
वहीं जीरादेई स्टेशन अधीक्षक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि इस घटना की सूचना सीवान जीआरपी अधीक्षक राजकपूर को दे दी गयी है. स्टेशन अधीक्षक ने यह भी बताया कि यह केस सीवान जीआरपी के अंदर में आता है. लिहाजा सीवान जीआरपी ही इस सम्बन्ध में कुछ बता सकती है.
Comments are closed.