Abhi Bharat

सीवान : अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए डीएलएड की संपर्क कक्षाएं शुरू

चमन श्रीवास्तव

सीवान में संसाधन विकास मंत्रालय और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की ओर से डीएलएड कोर्स के लिए डायट समेत जिलेभर में संपर्क कक्षाएं शनिवार से शुरू हो गयीं. इस अवसर पर कार्यशाला का उद्घाटन डायट के वरीय व्याख्याता हृदयानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रथम दिन प्रशिक्षक श्रीक्रांत यादव ने जिले के विभिन्न स्कूलों से आए अप्रशिक्षित शिक्षकों के बीच परिचय कराया. वहीं हृदयानंद सिंह के द्वारा सब्जेक्ट कोड 501 का शुभारंभ किया गया.

प्रशिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को संपर्क कक्षाएं संचालित होगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिन निजी व सरकारी स्कूलों के अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें 15 फरवरी, 2018 तक असाइमेंट जमा करना होगा. सभा को संचालित करते हुए यह भी बताया गया कि नामांकित सेंटर पर प्रत्येक अभ्यर्थी को 15 क्लास करना अनिवार्य है. बतौर क्लास 15 मार्च तक संचालित की जाएगी. प्रशिक्षिका रुपाली अहीर ने बताया कि पहले सेमेस्टर में सब्जेक्ट कोड 501, 502 और 503 की पढ़ाई होगी और इसी की परीक्षा भी ली जायेगी. पास नहीं होने की स्थिति में अभ्यार्थी नौ बार परीक्षा में बैठ सकते हैं.

गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 ( 2) के तहत अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक डीएलएड कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षित होना अनिवार्य है. शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए एनआईओएस के माध्यम से एवं एमएचआरडी के स्वयं प्लेटफॉर्म द्वारा 18 महीने के ऑनलाइन कोर्स के तहत प्रशिक्षित होना होगा. अन्यथा वंचित अप्रशिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने की अनुमति नहीं होगी.

You might also like

Comments are closed.