बारात में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट,आर्केष्ट्रा में फरमाईसी गीत और नाचने को लेकर हुआ बवाल
सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में बीती रात बारात में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गयें.बताया जाता है कि मंगलवार को महुआरी गाँव के हंसनाथ राम के बेटी की शादी थी.जिले के आंदर थाना क्षेत्र से आई बारात में लड़के वालो ने आर्केष्ट्रा का आयोजन किया था.
आर्केष्ट्रा में नाचने और फार्ममाइसी गीत बजाने को लेकर दो गुटों के बीच कहा सुनी होने लगी जो बाद में झड़प में तब्दील हो गयी.बारात में मारपीट देख अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. कई बराती वहां से भाग खड़े हुए वहीं स्थानीय दबंगो ने बारातियों की पिटाई भी कर डाली और कई कुर्सिया तोड़ दी.
लड़के वालो का कहना था कि हम लोग बारात लेकर हंसनाथ राम के यहाँ आये थे.लेकिन,बारात लगने के दौरान समियाना में स्थानीय मनचलो लड़को द्वारा कुर्सियां छीनने और स्टेज पर चढ़ अश्लील गानो पर डान्स करने का जब विरोध किया गया वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये और कई बारातियों को बुरी तरह से पीटा.हालाकि महाराजगंज पुलिस ने इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की सुचना दिए जाने से इनकार किया है.
Comments are closed.