बेगूसराय : आरजेडी विधायक उपेन्द्र पासवान पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे

पिंकल कुमार
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ी खबर गढ़पुरा थाना क्षेत्र से आ रही है. जहाँ के कुम्हारसों गांव स्थित बखरी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम बाइक पर सवार बेख़ौफ़ दो अपराधियों ने विधायक पर फायरिंग कर डाली और फिर फरार हो गये. हालांकि इस हमले में विधायक बाल बाल बच गयें.
जानकारी के अनुसार विधायक उपेंद्र पासवान अपने आवास पर विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर रहे थे. जिस दौरान गढपुरा-बखरी मुख्य पथ पर बाइक पर सवार दो अपराधी गढपुरा की तरफ से आए और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बखरी की तरफ भाग निकले. जिस दौरान बगल में बैठे शिक्षक नवल किशोर मुखिया को पेट में जा लगी जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तक्षण बेगूसराय ले जाया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पूछे जाने पर कोई कुछ बताने से परहेज कर रहा है.
Comments are closed.