सीवान : बेखौफ़ अपराधियों ने युवक को सरे-शाम मारी गोली

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार की शाम बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना नगर थाना के सहायक सराय ओपी क्षेत्र के मक्खदुम सराय मोहल्ला के मिस्कार टोली की है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब नगर थाना के सहायक सराय ओपी क्षेत्र के मक्खदुम सराय मोहल्ला के मिस्कार टोली निवासी बलिन्द्र यादव अपने घर के बाहर खड़ा था तभी बाइक सवार अपरधियों ने अचानक से धावा बोलकर उसपर गोलिया बरसानी शुरू कर दी. जिससे एक गोली बलिन्द्र यादव के पैर में लग गयी और वह वहीं पर गीर गया. बलिन्द्र के गिरने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये.
वहीं आनन फानन में लोगों ने घायल बलिन्द्र यादव को सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. नगर थाना इन्सपेक्टर सुबोध कुमार ने अस्पताल जाकर घायल बलिन्द्र यादव से पूछताछ की. इन्स्पेक्टर ने बताया कि आपसी विवाद में गोली मारी गयी है. अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed.