Abhi Bharat

लकड़ीनवीगंज के भरथिया राजकीय मध्य विद्यालय में दुसरे दिन भी ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,बीईओ ने हेडमास्टर पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

सीवान के लकड़ीनवीगंज प्रखंड के भोपतपुर भरथिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में मंगलवार को भी पठन-पाठन का काम नहीं हो सका.विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वर सिंह से क्षुब्ध स्कूली बच्चो और उनके अभिभावकों ने आज दूसरे दिन भी जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया.लोगो का आरोप है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक अपनी मनमानी करते है.विद्यालय में आई राशियों का घोटाला करने के साथ-साथ स्कूली बच्चों के अनाज और पोशाक की राशि भी गबन कर गये हैं.इतना ही नहीं वे अपनी मन-मर्जी से विद्यालय आते जाते हैं जिसका विद्यालय पर और अन्य शिक्षको पर भी असर पड़ रहा है.गौरतलब है कि प्रधानाध्यापक ईश्वर सिंह पर इन आरोपों को लेकर सोमवार को भी ग्रामीणों ने विद्यालय पर प्रदर्शन किया था.

वहीं आज लोगों के प्रदर्शन और हंगामे की खबर मिलने के बाद स्थानीय प्रभारी बीईओ रास बिहारी दुबे मौके पर पहुंचे.बीईओ ने पुरे मामले की जांच कराने और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने अपने प्रदर्शन को खत किया.

You might also like

Comments are closed.