सीवान : यू-डायस 2017-18 से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित
चमन श्रीवास्तव
सीवान सदर प्रखंड में यू-डायस 2017-18 से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन बीईओ मोहम्मद मोहिउद्दीन के निर्देशन में बुधवार को प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सलेमपुर के तत्वधान में किया गया. अध्यक्षता संकुल समन्वयक राधेश्याम यादव ने की.
बता दें कि प्रशिक्षण में संकुल के सभी 12 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. कार्यशाला में राधेश्याम यादव के द्वारा प्रधानाध्यापकों को छात्रवार आंकड़ा एकीकृत डायस 2017-18 को विस्तार पूर्वक व बिंदुवार प्रपत्र भरने की जानकारी दी गई. इसमें विद्यालय से संबंधित सारी सूचनाओं का संकलन है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के नियमानुसार प्रत्येक विद्यालय को परिभाषित कर उसकी आधारभूत सरंचना, छात्र-छात्राओं का लेखा जोखा, मिलने वाली सुविधाएं आदि का पूर्ण ब्योरा भरा जाना है. जबकि विद्यालय में कमरों की संख्या, बच्चों की संख्या, उनकी जाति व धर्म, पेयजल व शौचालय की स्थिति समेत अन्य सुविधाओं का भी उल्लेख प्रपत्र में करने को कहा गया. साथ ही प्रपत्र को सुचारु रुप से भर कर पांच फरवरी तक जमा करने को निर्देशित किया गया. अंततः राधेश्याम यादव ने सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों से योजना को सही तरीके से समझकर उसे धरातल पर उतारने का विनम्र अनुरोध किया. मौके पर सीताराम विश्वकर्मा, चंद्र किशोर प्रसाद, हेवांती कुमारी, अनिता कुमारी, शंभू कुमार, संतोष बैठा, संजय राय, संगीता देवी, सुधा कुमारी, राजेंद्र सिंह, आशा कुमारी, मंजू कुमारी राय, कुंती कुमारी, छोटेलाल मांझी आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
वहीं सदर प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय बांसोपाली के प्रांगण में संकुलाधीन सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को संकुल समन्वयक अजय कुमार की अध्यक्षता में यू-डायस की ट्रेनिंग दी गई. जिसमें शिक्षकों का डाटा बेस प्रपत्र, छात्रों का ऑकड़ा संग्रह प्रपत्र, यू- डायस प्रपत्र, दिव्यांग बच्चों का पर्याप्त डाटा, छात्रों का कोटिवार, अायुवार एवम् माध्यमवार डाटा यू- डायस प्रपत्र में सावधानी पूर्वक भरकर 5 फरवरी तक सीआरसी मवि बॉसोपाली में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर जीतेन्द्र सिंह, मुकुल कुमार, अनिता देवी, मुस्तफा अंसारी, विनय कुमार, राजीव जी, दयानन्द जी, कुमारी कनकलता, ब्रजेश कुमार, हेनरी जोसेफ, मुन्नी कुमारी, छोटेलाल जी, राम सज्जन जी आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.