पटना : पेपर हॉकरों ने किया हड़ताल, नहीं मिला किसी को अखबार, न्यूज़ पोर्टलों की ओर आकर्षित हुए लोग
अभिषेक श्रीवास्तव
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह उनलोगों के लिये काफी दिक्कतें लेकर आयी जो लोग सुबह सुबह बिस्तर छोड़ने के बाद चाय की चुस्कियो के साथ अखबार पढ़ने के आदि हैं. पटना में मंगलवार को किसी के घर पर अखबार की डिलीवरी नहीं हुई. यहां अखबारों के हॉकर हड़ताल पर हैं.
बता दें कि अखबारों की बिक्री पर मिलने वाली कमीशन को बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार से राजधानी के सभी पेपर हॉकर्स हड़ताल पर चले गए हैं. जिस कारण मंगलवार को पटना के किसी भी इलाके में पाठको को अखबारों की आपूर्ति नहीं हो सकी. अखबार नहीं मिलने से उसके पाठक काफी परेशान दिखे.
हालांकि कुछ लोगों ने टीवी पर न्यूज़ चैनलों का सहारा लिया. लेकिन उनपर स्थानीय स्तर की खबरों में कमी और विज्ञापनों की भरमार देख लोगों को निराशा हाथ लगी. जिसके बाद लोग वेब न्यूज़ पोर्टलों की तरफ आकर्षित हुए. इंटरनेट पर वेबसाइट मुहैया कराने वाली एक फेमस कम्पनी के रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल abhibharat.com पर देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि अखबारों की बिक्री करने वाले हॉकर 30% के कमीशन पर काम करते हैं. जो काफी पहले से निर्धारित कमीशन दर चला आ रहा है. इस बीच मीडिया के नए संस्करण डिजिटल मीडिया के रूप में इंटरनेट पर उभरे न्यूज़ पोर्टलों और अखबारों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण सभी अखबारों की कीमतें घटाई जाने से बढ़ती महंगाई के दौर में पेपर हॉकर काफी प्रभावित हुए. जिसके बाद हॉकरों ने अपनी कमीशन प्रतिशत बढ़ाने की मांग की जिसपर कोई भी अखबार प्रबंधन तैयार नहीं हुआ. नतीजतन, मंगलवार को पटना के सभी पेपर हॉकर एक साथ हड़ताल पर चले गए.
Comments are closed.