बेगूसराय : सामाजिक सुरक्षा में मीडिया और पुलिस की भूमिका विषयक सेमिनार आयोजित
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को जिला पत्रकार संघ के बखरी इकाई द्वारा सामाजिक सुरक्षा में मीडिया और पुलिस की भूमिका विषयक सेमिनार का आयोजन हुआ. जिसमे बीएमपी के महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सेमीनार का उद्घाटन किया.
इस मौके पर संबोधित करते हुए गुतेश्वर पाण्डेय ने कहा कि समाज, राज्य व देश की तरक्की में जाति, मजहब ,ईर्ष्या व द्वेष से ऊपर उठकर पुलिस और मीडिया को कार्य करना चाहिये. एक स्वच्छ समाज के विकास में हमदोनो पुलिस-पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि समाज के गरीब, शोषित, वंचित व पीड़ित के साथ पुलिस बेहतर व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को सुने तभी पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढेगा. वहीं उन्होंने भरी सभा के जब यह पूछा कि आप पुलिस की कार्यशैली से खुश हैं ? तो आम जनों ने कहा नही ! इस पर उन्होंने कई तरह के उदाहरण पेश कर जनता और पुलिस के बीच बढ़ते अविश्वास को पाटने पर बल दिया. महानिदेशक ने कहा कि यह अलग बात है कि सभी पेशे में अच्छे बुरे लोग होते हैं लेकिन नीति, नियत साफ हो तो हम आमजनों के दिल पर राज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे वह अधिकारी हो, राजनेता हों या पत्रकार. सबों को अहंकार को छोड़ समाज की सेवा करनी चाहिए.
इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शालिग्राम सिंह, उपाध्यक्ष सह जिला परिवार कल्याण समिति के सदस्य सुधांशु पाठक, बीएमपी कमांडेंट सुधीर कुमार, बखरी के एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी सोनू कुमार, आशुतोष आर्य, अग्निशेखर, रूपेश कुमार, गोपाल कुमार, महेश भारती, कृष्ण मिश्रा, पवन बंधु, धनंजय झा, संतोष कुमार, हेमकांत, जितेंद्र चौधरी, शशिकांत, दीपक कुमार दीप, संजय कुमार, रजनेश सिन्हा, नंदकिशोर, पंकज झा, इशार आलम, अंजन कुमार, संजीव आर्या, आकाश, राजेश, कोमल, अमित, गौरव, चिकित्सक समेत सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहें. सभा का संचालन अरुण मिश्रा ने किया.
Comments are closed.