Abhi Bharat

शराब माफियाओं के डर से शिक्षको ने सामूहिक स्थानांतरण की लगाई गुहार,दो दिनों पहले स्कूल के शौचालय से मिली थी भारी मात्रा में शराब

सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के नेवारी गाँव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शौचालय से शराब मिलने के बाद इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है.स्कूल के सभी शिक्षको ने सोमवार को सामूहिक रूप से स्थानांतरण करने के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन दिया है.शिक्षको के आवेदन के मुताबिक, सोमवार को विद्यालय के कार्यावधि में तीन लोग लगातार विद्यालय में आये और सभी शिक्षकों को बर्बाद कर देने की धमकी दी.वे तीनो लोग कोई और नहीं बल्कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के पति अश्वनी कुमार सिंह और उनके सहयोगी राकेश सिंह व पवन सिंह थे.इन तीनो लोगो ने विद्यालय के सभी शिक्षको को कहा कि उनकी वजह से ही उनकी लाखो रुपये की शराब पकड़ाई है इसलिए वे लोग सभी को बर्बाद कर देगें.इस धमकी से स्कूल के सभी शिक्षक डरे हुए हैं और रघुनाथपुर बीईओ से किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियिजन या सामंजन कर देने की गुहार लगाई है.शिक्षको का कहना है कि प्रतिनियोजन या समंजन नहीं किये जाने की स्थिति में वे 16 मई से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.आवेदन देने वाले शिक्षको में नीतीश कुमार यादव, विनय कुमार प्रसाद, संगीता कुमारी, विजय राम, धर्मेन्द्र कुमार, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, अवधेश यादव, सरस्वती कुमारी व मनोज कुमार भगत का नाम शामिल है. वही बीईओ योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शिक्षको के आवेदन को थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाई हेतु भेज दिया गया है.

मालुम हो कि शुक्रवार को नेवारी राजकीय मध्य विद्यालय के शौचालय से भारी मात्रा में शराब की एक खेप बरामद हुयी थी.मामले में पुलिस ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और उसके परिवार के लोगों की संलिप्तता जताते हुए उनपर केस दर्ज किया है.

You might also like

Comments are closed.