सीवान : गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नटपा को मिला सर्वश्रेष्ठ संस्था प्रस्तुति पुरस्कार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार की शाम में जिला प्रशासन द्वारा संस्कृतक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, सदर एसडीओ अमन समीर, एसपी नवीन चन्द्र झा, उप समाहर्त्ता विधु भूषण व न्यायिक दंडाधिकारी एमके श्रीवास्तव ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया.
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत सीवान में जिले में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्था “नटपा” नृत्योदय द परफार्मिंग आर्ट्स के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुयी. वंदना के बाद नटपा की ही प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने खुशहाल भारत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी. जिसमे दहेज प्रथा और बाल विवाह रूपी कुप्रथा के दैत्य को दिखाते हुए नृत्य के माध्यम से उसके खात्मे को प्रदर्शित किया गया. इस प्रस्तुति पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
नटपा की निदेशक और कोरियोग्राफर स्वेताभिषेक श्रीवास्तव के निर्देशन में हुई इस प्रस्तुति के अंत में खुद स्वेताभिषेक श्रीवास्तव ने भी शिरकत करते हुए चार चांद लगा दिया. जबकि सरस्वती के रूप में सलोनी श्रीवास्तव ने भी अपने जीवंत प्रदर्शन पर खूब वाह वाही बटोरी. नृत्य प्रस्तुत करने वाली नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं में पल्लवी प्रिया, जूही सिंह, श्वेता दास, खुशबू कुमारी, राजनंदिनी, नैंसी, समीक्षा, प्रतिष्ठा, खुशी, संस्कृति, सुरभि देव, श्रेया, सौम्या, सत्यवंती, राजनंदनी व गुलाल शामिल रहीं
वहीं नटपा के इस नृत्य प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध बांसुरी वादक मुरारी प्रसाद ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी. तत्पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, विज्ञानानंद विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, इप्टा, एआर नृत्य, एमजे, थिरकन डांस ग्रुप आदि ने नृत्य, लघु नाटक और कौव्वाली आदि की प्रस्तुति दी. जबकि आराध्या चित्रकला की ओर से लाइव पेंटिंग में पूर्व राष्ट्रपति से एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनायीं गयी.
वहीं कार्यक्रम के अंत में गणतंत्र दिवस समारोह के सभी प्रतिभागियों के बीच पुरष्कार वितरण किया गया. जिसमे ध्वजारोहण के समय राजेन्द्र स्टेडियम ने बेहतरीन परेड के लिए जिला गृह रक्षा वाहिनी, बेहतरीन झांकी के लिए आईसीडीएस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी विद्यालयों में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, जीरादेई व प्रतिभागी संस्था में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए “नटपा” नृत्योदय द परफोर्मिंग आर्ट्स को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया. जबकि इप्टा को द्वितीय और थिरकन डांस ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
Comments are closed.