सीवान : महाराजगंज में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनी 94वीं जयंती
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 94वीं जयंती मनाई गई. कर्पूरी ठाकुर स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित इस जयंती समारोह में उनकी प्रतिमा अपर लोगो ने फूल माला चढ़ा कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
वहीं इस अवसर पर पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद के पुत्र और स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार ई प्रमोद रंजन ने भी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन करते हुए लोगों से उनके आदर्शो व वासुलों को अपनाने की बातें कहीं. प्रमोद रंजन ने कहा कि आज देश को जननायक जैसे नेताओं व जनप्रतिनिधियों की जरुरुत है. लिहाजा युवाओं को उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए.
मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता यादव, महराजगंज के एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, सीओ रवि राज, स्मारक समिति के संयोजक सत्येन्द्र ठाकुर, जिला जदयू अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, प्रो सुबोध कुमार सिंह, हरिशंकर आशीष, भरत ठाकुर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, शक्ति शरण प्रसाद, मुन्ना कुमार व मो मुस्लिम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें.
Comments are closed.