सीवान : जदयू ने मनाई पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती व पूर्व विधायक फूलचंद राम की पुण्यतिथि
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गयी. स्थानीय जदयू जिला कार्यालय पर आयोजित इस जयंती समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष समेत तमाम जदयू नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं मैरवा में पूर्व विधायक फूलचंद राम की पुण्यतिथि भी मनाई गयी.
इस मौके पर जदयू नेता सह सुनी वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रतीक कर्पूरी ठाकुर जनप्रिय नेता के रूप में जाने जाने वाले प्रखर समाजवादी नेता थे. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एकसाथ लेकर चलने के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया और अंतिम सांस तक समाज के वंचित समुदायों के हक और हुक़ूक़ के लिए संघर्षरत रहे. श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, निकेश तिवारी, राजकिशोर सिंह, जिला महासचिव सह पूर्व जिला पार्षद लालबाबु प्रसाद, नन्दलाल राम, जदयू नेत्री सुशीला देवी, महावीर प्रसाद, विजय ठाकुर, राजेश यादव, युवा जदयू जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, युवा जदयू मुख्य प्रवक्ता मतीन अहमद, युवा जदयू जिला महासचिव सुशील गुप्ता, असरफ अंसारी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद व अभिषेक कुमार बंटी शामिल रहें.
वहीं जिले के मैरवा प्रखंड में पूर्व विधायक फूलचंद राम की पुण्यतिथि मनायी गयी. सर्वप्रथम उनके प्रतिमा पर उपस्थित गणमान्य लोंगों ने माल्यार्पण किया. वैदिक मंत्रोचारण कर पूजा अर्चना की गयी. मौके पर मौजूद जीरादेई के जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि फूलचंद बाबू पूर्व मुख्य मंत्री कर्पूरी ठाकुर के परम सहयोगी थे. उन्होंने जीवन भर उनके रास्ते पर चलकर जनता की सेवा किये. विधायक ने कहा कि उनका व्यक्तित्व आज भी हमलोगों के लिये प्रेरणा का स्रोत है.
Comments are closed.