Abhi Bharat

सीवान : को-ऑपरेटिव बैंक में बनेगा वाईस चेयरमैन का चैम्बर, अब तक नहीं थी कोई व्यवस्था

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में को-ऑपरेटिव बैंक का इतिहास बदलकर चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने वाले युवा नेता रामयण चौधरी ने को-ऑपरेटिव बैंक की सभी व्यवस्था और खामियों को भी बदलने व दुरुस्त करने का फैसला लिया है. चेयरमैन के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने समर्थको के लाव लश्कर के साथ को-ऑपरेटिव बैंक पहुंचे रामायण चौधरी ने चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी मंशा का ऐलान किया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामायण चौधरी ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक में अब वो नहीं चलेगा जो पहले होता था. उन्होंने बैंक के सभी कर्मियों के साथ साथ अधिकारीयों को भी इस बात पर गौर करते हुए अमल करने की सलाह दी. साथ रामायण ने मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा लचर व्यवस्था की जानकारी होने पर उसे बेझिझक साझा किये जाने की बाते कही.

वहीं रामायण चौधरी ने बैंक में ऊँच-नीच और छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाने की बात कहते हुए सार्वजनकि रूप से बैंक के एमडी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और फिर शेष बची मिठाई का जूठन खुद खाया. इस बीच नये चेयरमैन ने बैंक में वाईस चैरेमन के लिए कोई चैम्बर नहीं होने पर घोर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बैंक के एमडी को निर्देश दिया कि यथा शीघ्र बैंक में वाईस चेयरमैन की भी कुर्सी की व्यवस्था कराये.

इस दौरान बैंक में मौजूद लोगो को अदब, तमीज और संस्कार के ज्वलंत उदाहरण भी देखने को मिले. जब लोग नये चेयरमैन के आने की सुचना पाकर उनके स्वागत के लिए को-ऑपरेटिव बैंक के गेट पर खड़े हो गये. वहीं उनके छोटे भाई सुमन चौधरी भी मौजूद रहें लेकिन उन्होंने बैंक की डयोढ़ी पर तब तक पैर नहीं रखा जब तक कि नये चेयरमैन वहां नहीं पहुँच गयें. मीडियाकर्मियों के जोर देने पर सुमन चौधरी ने बताया कि बैंक में पहले बड़े भाई का पदार्पण होगा. उसके बाद ही छोटा भाई पैर रखेगा. वहीं रामायण चौधरी के बैंक में आने के बाद जब सभी लोग कुर्सियों पर विराजमान हो गये लेकिन सुमन चौधरी खड़े ही रहें.

You might also like

Comments are closed.