सीवान में डीएम ने की सोमवारीय बैठक,लोक शिकायत निवारण एक्ट के आदेशो का दो दिनों के अंदर अनुपालन का दिया निर्देश
सीवान में डीएम महेंद्र कुमार ने सोमवार को बैठक कर सभी विभागों के कार्य-कलापों की समीक्षा की.बैठक के दौरान ने डीएम ने एमजेसी और सीडब्ल्यूजेसी न्यायिक मामलो में एसओएफ निर्गत करने का निर्देश दिया वहीं लंबित न्यायिक वादों का अनुपालन प्रखंडो के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कराये जाने का भी निर्देश जारी किया.साथ ही लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन सम्बंधित पदाधिकारी को दो दिनों के अन्दर किये जाने का भी निर्देश दिया.
वहीं डीएम ने सहकारिता,आपूर्ति,विद्युत्,सामाजिक सुरक्षा,पंचायती राज व एसीडीसी विपत्र के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.सभी ईआरओ को मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाईट फोटो की जगह रंगीन फोटो लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.जबकि महाराजगंज अनुमंडल में अनाज उठाव की धीमी प्रगति पर सबकी क्लास लागते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
इस सोमवारीय समीक्षा बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों,बीडीओ और सीओ के अलावे डीडीसी राजकुमार और अपर समाहर्त्ता विधु भूषण चौधरी मौजूद रहें.
Comments are closed.