सीवान : महाराजगंज में रोगी को दिखाने के बहाने डॉक्टर के घर में घुसकर लाखों की लूट
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में नये एसपी नवीन चंद्र झा के योगदान के बाद गौतम बुद्ध नगर थाना के चाड़ी बाजार में हुए दो कारोबारी भाईयों पर गोलीबारी की घटना में अभी पुलिस जांच ही कर रही थी कि अपराधियों ने दूसरी वारदात को अंजाम देकर एकबार फिर जिला पुलिस को चुनौती दे दी. घटना महाराजगंज अनुमंडल की है. जहां बुधवार की रात नगर पंचायत के थाना से मात्र पांच सौ मीटर की दुरी पर हथियारों से लैस लुटेरों ने डॉक्टर के क्लीनिक में घुस लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि महाराजगंज के नामी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीके चौरसिया के आवास सह नवजीवन क्लीनिक में रोगी दिखाने के बहाने तीन शस्त्र लुटेरे क्लिनिक को खुलवाया. क्लिनिक का गेट खुलते ही अपराधियों ने तीन कंपाउंडर को अपने कब्जे में ले लिया, सर पर पिस्टल सटा दिया और डॉक्टर को बुलाने को कहा. अभी कोई कुछ समझ पाता तब तक अपराधियों ने बंदूक की नोक पर सबको बन्धक बना एक कमरे में बन्द कर दिया. क्लीनिक में मौजूद सभी रोगियों के परिजनों और क्लीनिक के कर्मचारियों का मोबाइल अपने कब्जे में कर लिया. साथ ही क्लीनिक के ऊपरी तल्ले में डॉक्टर दम्पति सोने जा रहे थे. इसी बीच रोगी आने की सूचना पर रोगी को देखने डॉक्टर ऊपरी तल्ला से नीचे उतरने की तैयारी कर रहे थे कि अपराधी उनके कमरे में घुस गए और डॉक्टर दम्पति को बंधक बना लिया. डॉ के कनपटी पर पिस्टल सटा मोबाइल छीन ली अपराधियों ने घर के आलमारी में रखे लगभग चार लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों ने अलमीरा में रखे करीब छ: लाख की ज्वेलरी भी लूट लिया. इतना ही नही डॉक्टर और उनकी पत्नी व उनकी सास के गले की चेन को भी लुटेरों ने जबरन लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.
वहीं डॉक्टर ने थाने को इसकी खबर दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. इस संबंध मे डॉ बीके चौरसिया ने स्थानीय थाने मे पसनौली गांव निवासी विनोद सिह, बुलेट सिह सहित एक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात मौके पर पहुंचे और लूटेरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा की बाते कही. बता दें कि डॉ बीके चौरसिया भगवानपुरहाट पीएचसी के रभरि चिकित्सा पदाधिकारी भी हैं.
Comments are closed.