लखीसराय : नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन
नवलेश कुमार
लखीसराय से बड़ी खबर है. यहाँ शनिवार को पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाये जाने की सुचना है. दोपहर से ही मुंगेर-लखीसराय के पहाड़ियों में पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन के तहत हुयी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की भी सुचना है. हलाकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, आईजी अभियान के निर्देश पर एसटीएफ और एएसपी अभियान के नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध मुंगेर-लखीसराय के पहाड़ियों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. जिसमे पुलिस और नक्सलियों दोनों तरफ से गोली चलने की सुचना है. वहीं एक नक्सली के मारे जाने की भी सूचना आ रही है. वहीं इस सम्बन्ध में लखीसराय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर मुठभेड़ की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नही कर रहे है. एसपी की माने तो सबकुछ मुंगेर से संचालित हो रहा है.
वहीं सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार, इस कॉम्बिंग ऑपरेशन में जमालपुर पुलिस और पटना एसटीएफ को रखा गया है. पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराने के साथ साथ उसके पिस्टल को बरामद किया है. जिन्हें मुंगेर ले जाया गया है.
Comments are closed.