औरंगाबाद : दिनदहाड़े इंडियन बैंक से 69 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
औरंगाबाद से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने इंडियन बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 69 लाख रुपये लूट लिए. घटना जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया गांव के पास स्थित इंडियन बैंक के शाखा की है.
बताया जाता है कि गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार नकाबपोश अपराधी बैंक खुलने के आधे घंटे के बाद ही बैंक पहुंच गए और बैंक के गार्ड पर हमला बोलते हुए उसके सिर और हाथ में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने गार्ड की रायफल भी छीनकर तोड़ दी. इसके बाद अपराधी बैंक के अंदर घुस गए और फिर प्रबंधक की पिटाई की और सेफ की चाबी लेकर झोले एवं गमछे में रुपये भरकर आराम से वहां से भाग निकले. बैंक प्रबंधक द्वारा 69 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की बात कही जा रही है.
वहीं लूट की सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई. लूट की सूचना मिलने के बाद औरंगाबाद से एसपी पंकज कुमार और दाउदनगर के एसडीपीओ राजकुमार तिवारी भी बैंक पहुंचे. फिलहाल, बैंक प्रबंधक सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.